एक लड़की ने एक दीन अपनी माँ से रोते रोते
बताया की वह गरभवती है। माँ ने धैर्य से सारी
दास्ताँ सूनी। फ़िर वह गंभीर स्वर में बोली -
बेटी यह बात तुम अपने बाप को मत बताना,
वह तुम्हारी गरदन तोड़ देंगे।
लड़की चुप रही।
मां ने आगे कहा "कीसी सहेली को भी मत बताना,
वरना बात सारे शहर में फ़ैल जाएगी। अपने भाई को
मत बताना, वरना वह जाकर उस लडके का खून कर
देगा।"
"तुम कुछ नहीं कहोगी माँ?"
"नहीं !" माँ गहरी सांस लेकर बोली-"क्योंकी
मैं तो अभी बगल वाले कमरे में जाकर फांसी लगाकर
मर जाउंगी।"
Thursday, September 25, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
sdndskएक जोक आपके लिए इसी बात पर
एक पत्नी ने अपने पति से कहा "एक बात कहूं तुम मारोगे तो नहीं?"
पति बोला "कहो क्या बात है, क्यों मारूंगा?"
पत्नी ने फ़िर धीरे से कहा "मैं गर्भवती हूँ."
पति खुशी और आश्चर्य से बोला "तो इसमें मारने वाली क्या बात है ये तो खुशी की बात है."
पत्नी ने मासूमियत से जवाब दिया "असल में शादी कि पहले एक बार यही बात मैंने पिता जी को बताई थी तो उन्हों ने बहुत मारा था."
Post a Comment