कौन है तुम्हारा बाप ?
पलीका के चुनाव का एक उममीदवार वोट मँगाने की
नीयत से अपने इलाके का दौरा करने नीकला। एक घर
के सामने सीडियों पर एक लड़का बैठा था और भीतर
से एक औरत और एक पुरूष के लड़ने झगड़ने का आवाज
आ रहा था।
"भीतर क्या हो रहा है?" उम्मीदवार ने लडके से पूछा
"कया तुम्हारे माँ बाप लड़ रहे हैं ? "
"हाँ" लड़का बोला - "उनमें हमेशा लडाई होती रहेती है।"
"कौन है तुम्हारा बाप?" उम्मीदवार ने पूछा
"इसी बात पर तो लडाई हो रही है" लडके ने उत्तर
दीया।
Tuesday, September 23, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment